नई टिहरी : जिला अस्पताल बौराड़ी की पैथोलॉजी लैब के विस्तार और सुधारीकरण की उम्मीद जगी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए डीपीआर तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में जिला अस्पताल लैब को आधुनिक उपकरणों से लैस कर यहां कई नई जांच सेवाएं शुरू करने की योजना है। जिला अस्पताल बौराड़ी की पैथोलॉजी लैब में फिलहाल केवल सामान्य जांचे ही की जाती है जिसमें रूटीन ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, यूरिन टेस्ट, बलगम टेस्ट सहित कुछ अन्य जांचें शामिल हैं। सीमित सुविधाओं के कारण स्थानीय लोगों को थायराइड, विटामिन और अन्य जांचों के लिए अक्सर देहरादून या ऋषिकेश का रुख करना पड़ता है। लैब के विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण के बाद जिला अस्पताल में थायराइड, विटामिन और अन्य महत्वपूर्ण पैथोलॉजी जांचे संभव हो सकेगी। सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि शासन ने जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कार्यदायी संस्था पेयजल निगम चंबा को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक-दो दिन में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी। उनका कहना है कि जिला अस्पताल में थायराइड और विटामिन जांच की सुविधा शुरू होने से स्थानीय मरीजों को काफी राहत मिलेगी। लैब में आधुनिक उपकरणों से जांच होने पर लोगों को जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा जिससे लोगों की समय और धन की बचत होगी। (एजेंसी)