पति और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आमपड़ाव निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली में तहरीर देते हुए पीड़ित महिला आमपड़ाव निवासी तरन्नुम ने बताया कि वर्ष 2019 में उनका विवाह सहारनपुर बेहट निवासी जुबैर से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति और देवर दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। बताया कि पति की ओर से फोन कर कई बार उन्हें धमकी दी गई। पति व देवर उनसे तीन लाख रूपये के साथ ही एक कार दहेज मेंं मांग रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी में सहमति न बनने पर पति जुबैर और देवर नजीर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।