नए भवन में शिफ्ट हुआ पाटी डिग्री कलेज
चम्पावत। पाटी डिग्री कलेज तीन साल बाद नए भवन में शिफ्ट हो गया है। कलेज को शिफ्ट करने से पूर्व पूजा अर्चना की। 3़98 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया है। अब तक कलेज बंद पड़े प्राथमिक स्कूल में संचालित हो रहा था। प्राचार्य आरके पांडेय ने बताया कि गुरुवार को डिग्री कलेज नए भवन में शिफ्ट किया गया। इससे पूर्व पुरोहित जगन्नाथ गहतोड़ी ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। इस दौरान हुए यज्ञ में सुरेश चंद्र भट्ट, शेर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण मेहता, गोपेश पचौली, प्रकाश जोशी ने आहूति दी। प्राचार्य ने बताया कि कलेज का संचालन प्राथमिक स्कूल में करने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नए भवन में शिफ्ट होने पर छात्र छात्राओं ने स्टाफ ने खुशी जताई। कार्यक्रम में ड़ हिना परवीन, जगत सिंह बिष्ट, ड़ प्रवीन पांडेय, ड़ नीरज कांडपाल, हिमांशु, जीवन, शंकर आदि मौजूद रहे।