पति समेत 6 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेहूंवाला खालसा निवासी एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर सहित छह लोगों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सलोनी चंदेल पुत्री जगदीश चौहान निवासी मेहूंवाला खालसा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी अभिषेक चंदेल निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली उससे दहेज की मांग करने लगे। यही नहीं दहेज के लिए ससुरालियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दहेज के लिए घर से निकाल दिया। बताया कि इस मामले में जब उसने पुलिस को तहरीर दी तो मामला महिला हेल्पलाइन गया, लेकिन ससुराली नहीं माने। बताया कि पति अभिषेक चंदेल, ससुर हरदयाल चंदेल, सास उषा रानी, देवर आशीष, ननद ऋचा चंदेल व शालिनी चंदेल लगातार उससे दहेज की मांग करते रहे। और ऐसा न करने पर उसके साथ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। कहा कि ससुरालियों के उत्पीड़न के कारण आज वह अपने मायके में दिन बिता रही है। एसएसआई रामनरेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी है।