पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने नवविवाहिता की तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि तहरीर दर्ज कराते हुए नन्दपुर कोटद्वार निवासी निशा रावत पुत्र विक्र्रम सिंह ने बताया कि उसका विवाह नवम्बर 2019 में हल्दूखाता निवासी सुमित रावत पुत्र प्रमोद रावत के साथ हुआ था। सुमित रावत भारतीय सेना में कार्यरत है। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर और देवर कार के लिए पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। जब वह मायके से कार खरीदने के लिए पांच लाख रूपये नहीं ला पाई तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे। साथ ही उत्पीड़न भी करने लगे। एसएसआई ने बताया कि पीड़िता निशा रावत की तहरीर के आधार पर उसके पति सुमित रावत पुत्र प्रमोद रावत निवासी हल्दूखाता, सास सुनीता रावत, ससुर प्रमोद रावत, देवर सचिन रावत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इससे पूर्व सीओ कार्यालय में पति-पत्नी की काउंसलिंग भी कराई गई।