चार दिन बाद खुली ओपीडी, अस्पताल में उमड़े मरीज
विकासनगर। पछुवादून के अस्पतालों में चार दिन बाद ओपीडी खुली तो बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचे। पंजीकरण काउंटर से लेकर चिकित्सकों के केबिन के बाहर तक मरीजों की लंबी कतारें नजर आईं। ऐसे में पूरे ओपीडी समय के दौरान डॉक्टर भी काफी व्यस्त नजर आए। ज्यादा मरीज आने के कारण कुछ चिकित्सकों ने एक घंटे अधिक समय तक ओपीडी का संचालन किया। दीवाली के अवकाश के चलते लगातार चार दिन अस्पतालों की ओपीडी बंद रही। इन चार दिनों में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही नियमित रखी गईं। हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सकों को आन कॉल भी रखा गया। इमरजेंसी में उनकी सेवाएं भी ली गई। बावजूद इसके जब सोमवार को ओपीडी खुली तो उप जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई। आम दिनों के मुकाबले सोमवार को लगभग दो सौ मरीज अधिक पहुंचे। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक पंजीकरण काउंटर पर मरीजों और उनके परिजनों की कतारें लगी रहीं। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक सोमवार को सात सौ से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे। इससे कई चिकित्सकों को चार बजे तक ओपीडी में बैठना पड़ा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. विजय सिंह ने बताया कि कभी भी जब चार दिन तक ओपीडी बंद होती है, तो स्वाभाविक रूप से अगले दिन मरीज बढ़ जाते हैं। लेकिन इसमें किसी को परेशानी नहीं आती। सोमवार को भी सभी मरीजों की जांच के बाद आवश्यक उपचार दिया गया।