गदरपुर में मरीजों का स्वास्थ्य जांच बांटी दवा
रुद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री संजीव झाम ने मंगलवार को देवभूमि कायाकल्प आयुर्वेदिक सेवा संस्थान रुद्रपुर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में ड़ दीपक कुमार ने एनालाइजर मशीन से जांच कर विभिन्न रोगों की जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक दवाएं भी उपलब्ध कराई। यहां प्रेम कुमार मल्लिक, लक्ष्मी देवी, भारती मंडल, मंगल चंद देवनाथ, नाजिम, जाहिद, रवि प्रकाश, वंश शर्मा, शादाब पाशा, फहीम, अंकित खेड़ा, साजिद पाशा, अंजार हुसैन रहे।