चकित्सकों की हड़ताल से बिना इलाज के लौटे मरीज
चमोली : कोलकाता में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों, नर्सों, एनएचएम और मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने कार्य बहिस्कार किया। इस दौरान अस्पताल में ओपीडी बंद रही। हालांकि मरीजों को इमरजेंसी सेवाएं दी गई। चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर नारेबाजी की और महिला चिकित्सक के साथ जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर डॉ. हरीश थपलियाल, डॉ. वीपी पुरोहित, डॉ. धर्मेंद्र भदोला, डॉ. प्रियांश, डॉ. स्नेहा, डॉ. ऋचा, डॉ. अशोक गुप्ता आदि थे। वहीं, चिकित्सकों की हड़ताल के कारण दूरस्थ क्षेत्रों से आए मरीज परेशान रहे और उनको बिना इलाज के घर जाना पड़ा। (एजेंसी)