राज्य स्थापना दिवस पर मिलेगी दून में मरीजों को मिलेगी बड़ी सौगात
देहरादून। देहरादून में मरीजों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दून मेडिकल कलेज अस्पताल की नई ओटी, आईसीयू और इमरजेंसी बिल्डिंग अब सात साल में बनकर तैयार हुई है। राज्य स्थापना दिवस पर इसका संचालन शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। सात या आठ नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डा़ धन सिंह रावत इस बिल्डिंग एवं ओपीडी भवन की दूसरी विंग का शुभारंभ करेंगे। प्राचार्य डा़ आशुतोष सयाना ने बताया कि सीएम एवं मंत्री से समय लिया जा रहा है। वहीं डिप्टी एमएस डा़ धनंजय डोभाल की अगुवाई में ओटी, निक्कू, पीकू आदि वार्ड शिफ्ट कर दिए गए हैं। बाकी शिफ्टिंग की जा रही है। इमरजेंसी, ट्रामा, बर्न यूनिट नई बिल्डिंग में शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी। बता दें कि 129 करोड की बिल्डिंग की पिछले दो सालों से कई बार डेडलाइन बदली । लेकिन अब कार्यदायी संस्था को बार बार नोटिस भेजकर कार्य पूरा कराया गया है।