जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अप्रैल से डिजिटल सुविधा का लाभ मिलेगा। अस्पताल प्रशासन पर्ची कटवाने से लेकर विभिन्न जांचों और उपचार शुल्क के भुगतान के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, ऑनलाइन प्रणाली से मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। इसके लिए तकनीकी तैयारियां पूरी की जा रही है।
नई व्यवस्था के तहत मरीज मोबाइल फोन या अस्पताल में स्थापित डिजिटल कियोस्क के माध्यम से ओपीडी पर्ची बनवा सकेंगे। पैथोलॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित सभी प्रमुख जांचों का शुल्क भी यूपीआई, डेबिट कार्ड व अन्य डिजिटल माध्यमों से जमा किया जा सकेगा। पर्ची बनने के बाद मरीज को एसएमएस के माध्यम से ओपीडी नंबर और संबंधित चिकित्सक की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (पीएमएस) डॉ. एलडी सेमवाल ने बताया कि अप्रैल से यह व्यवस्था चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी। पहले चरण में ओपीडी पर्ची और जांच शुल्क को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे अस्पताल में भीड़ कम होगी, समय की बचत होगी और कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी।