संयुक्त अस्पताल सतपुली में पेयजल की किल्लत, मरीज परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : संयुक्त अस्पताल सतपुली में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पिछले कई दिनों से पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने से मरीज, तीमारदार से लेकर स्टाफ तक सब परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी से समस्या के निराकरण के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अस्पताल में वार्डों में बने शौचालयों की सफाई भी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। वहीं अस्पताल में पीने का पर्याप्त पानी नसीब नहीं हो रहा है। पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने जब यहां मरीजों उनके साथ आए परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ से बात की तो उन्होंने पानी की कमी होने से कई तरह की समस्याएं बताई। एसडीएम अबरार अहमद ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी मामले को लेकर उनसे मिले जिस पर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने मामले की जानकारी न होना बताया। कहा कि जल्द ही अस्पताल स्टाफ से इस बारे में जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।