पाटीसैंण कार दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की भी मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एकेश्वर ब्लॉक के अमोठा-कठूली (पाटीसैंण) मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई। शनिवार को एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान घायल चिंतामणि पसबोला की मृत्यु हो गई।
बता दें कि विगत 3 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे ग्राम जैरल निवासी 47 वर्षीय डॉ. मनोज पसबोला और थपूल गांव निवासी 55 वर्षीय चिंतामणि पसबोला ऑल्टो कार में सवार होकर पाटीसैंण आ रहे थे। इसी दौरान कार मुलिया सारी के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर नीचे खेतों में गिर गई थी। बारिश होने के कारण सड़क पर कोई आवाजाही नहीं थी, जिस कारण किसी को घटना को पता नहीं चल पाया था। दोपहर के समय पाटीसैंण से कठूली गांव की ओर एक युवक जा रहा था। युवक ने खेतों में गिरी कार देखी, युवक ने घटना की सूचना पाटीसैंण बाजार को दी थी। सूचना पर पाटीसैंण चौकी प्रभारी केडी शर्मा सहित बाजार के व्यापारी मौके पर पहुंचे थे। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटीसैंण लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मनोज पसबोला को मृत घोषित कर दिया था, जबकि चिंतामणि पसबोला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रैफर कर दिया था। आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से उन्हें राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया था। बेस अस्पताल कोटद्वार के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया था। जहां उनका उपचार चल रहा था। चिंतामणि पसबोला के परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।