पत्नी और बेटे से हुई धक्कामुक्की में व्यक्ति की मौत
रुद्रपुर। शराब पीने को लेकर पत्नी और बेटे से हुये झगड़े के दौरान धक्कामुक्की में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गयी थी। जानकारी के अनुसार, ग्राम सुंदरपुर निवासी राम प्रसाद वर्मन (45) मंगलवार को अपने बिस्तर पर मृत पाया गया। उसके सिर पर चोटों के निशान थे। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि रामप्रसाद शराब का लती था। इसके चलते उसका आयेदिन पत्नी और बेटे से झगड़ा होता था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात भी शराब पीकर आने पर पत्नी-बेटे से उसकी कहासुनी हुयी। इस दौरान धक्कामुक्की में उसका सिर दीवार से जा टकराया और वह चोटिल हो गया। परिजनों ने घर पर ही मरहम पट्टी के बाद उसे बरामदे में बिस्तर पर सुला दिया। सुबह तक उसकी मौत हो गयी। अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। मामला शराब को लेकर हुई कहासुनी में दीवार से सिर टकरा जाने से मौत होना बताया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चेहरे और गले पर भी मिले चोट के निशान: दिनेशपुर। रामप्रसाद की मौत को लेकर गांव के लोगों का अलग-अलग मत व्यक्त कर रहे हैं। उप प्रधान सुब्रत कुमार ने बताया कि उन्हें रामप्रसाद के नशे में सड़क पर गिरने और सिर पर चोट लगने की जानकारी मिली थी। बताया कि उसके चेहरे और गले पर भी चोट के निशान हैं। इसे लेकर गांव में चर्चाएं तेज हैं।