पत्नी को दो साल बाद भी नहीं मिला श्रम कार्ड
– पति ने पीएम, सीएम और डीएम को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पत्नी को दो साल बीत जाने के बाद भी श्रम कार्ड न मिलने के खफा पति ने श्रम विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पति ने श्रम कार्ड न मिलने पर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएम, सीएम और डीएम पौड़ी से उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है।
डीएम पौड़ी को भेजे पत्र में खूनीबड़ दुर्गापुरी निवासी सोमप्रकाश ने कहा कि वर्ष 2018 में श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रम कार्ड से संबंधित दस्तावेज जमा करा दिए गए थे, लेकिन दो साल वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी पत्नी पूनम देवी को अभी तक श्रम कार्ड नहीं मिल पाया है। कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही कर पत्नी को श्रम कार्ड उपलब्ध कराया जाय। जिससे वह भी श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ ले सकें।