पाठ्यक्रम में कटौती करेंगे निजी स्कूल
देहरादून। कोरोना के चलते सीबीएसई और सीआइएससीई ने सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 25 से 33 फीसद की कमी करने का फैसला लिया है। इसके बाद प्रदेश में भी इन दोनों बोर्ड से संबद्ध स्कूलों ने पाठ्यक्रम में कटौती की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि, अभी कक्षा एक से आठ तक के पाठ्यक्रम में ही कटौती की जाएगी। कक्षा नौ से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में कटौती के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। दून में तकरीबन 450 निजी स्कूल सीबीएसई और सीआइएससीई से संबद्ध हैं। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल अब भी बंद हैं। ऑनलाइन माध्यमों के जरिये पढ़ाई कराई तो जा रही है, मगर सामान्य के मुकाबले इसकी गति काफी धीमी है। इससे नए शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम पूरा करना छात्रों के लिए चुनौती साबित होगा। इसे देखते हुए सीबीएसई और सीआइएससीई ने बीते दिनों पाठ्यक्रम में कटौती का फैसला किया था। जिसके बाद प्रदेश में निजी स्कूलों ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।