क्विज प्रतियोगिता में पौखाल संकुल रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पौखाल संकुल के श्री गुरु रामराय इंटर कालेज दिउला पौखाल ने बाजी मारी। जबकि, प्रोजेक्ट कार्य में नगर क्षेत्र एवं चल माडल में झंडीचौड़ व अचल माडल में उतिच्र्छा संकुल के छात्र प्रथम स्थान पर रहे।
सोमवार को राइका कोटद्वार के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं में सामाजिक विज्ञान के विषयों का महत्व बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखकर प्रत्येक स्तर पर सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के भीतर स्वस्थ प्रतियोगिता का होना जरूरी है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने कहा कि सामाजिक विज्ञान महोत्सव छात्र प्रतिभाओं को तराशने एवं आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगा। महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने कहा कि महोत्सव के अन्तर्गत सभी प्रतियोगिताएं छात्रों के शैक्षिक उन्नयन और कैरियर निर्माण की दृष्टि से उपयोगी हैं। पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। ब्लाक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित प्रोजेक्ट कार्य प्रतियोगिता में मंजीत सिंह पुंडीर (राउप्रावि बालक नगर कोटद्वार) ने प्रथम, दिव्यांशी (राउप्रावि उमरैला) ने द्वितीय व महक रावत (राकइका लालपानी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रियात्मक माडल में ईफर (राकइका कलालघाटी) प्रथम, गुंजन (राउप्रावि उमरैला) द्वितीय, आयुष (राउप्रावि पुलिंडा) तृतीय रहे। स्थिर माडल में मीनाक्षी (राउप्रावि पुलिंडा) ने प्रथम, केशव (राउप्रावि कोटड़ीढांग) ने द्वितीय तथा रिया (राउमावि नाली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच राउंड बहुविकल्पीय प्रश्न, विजुअल, अभिव्यक्ति, बजर एवं रैपिड फायर में हुई क्विज प्रतियोगिता में एसजीआरआर दिउला पौखाल के छात्र प्रथम, राइका धोवीघाट/ राकउप्रावि फतेहपुर के छात्र द्वितीय तथा राउमावि नाली के छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक मुकेश रावत, सीतांशु खुगशाल, अनूप नेगी ने किया। जबकि, डा. पदमेश बुडाकोटी, भारत सिंह नेगी, आराधना कुकरेती, संजय रावत, गजेंद्र रावत, जितेंद्र प्रसाद, मोनिका रावत, भगवान सिंह नेगी आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।