पौड़ी पहुंचे राज्यपाल, सुनी जनसमस्याएं
राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने अधिकारी व स्थानीय जनता के साथ की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय भ्रमण के तहत जनपद मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल पहुंचे। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि वह आम जन से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। कहा कि वह पहले भी उत्तराखण्ड के बनबसा में कमांडिग ऑफिसर के रूप में बटालियन को कमांड कर चुके हैं, लेकिन उत्तराखण्ड को और बेहतर तरीके से जानने के लिए राज्य के प्रत्येक जनपद का भ्रमण करना चाहते हैं। उन्होनें स्थानीय लोगों से उनसे मिलने की अपील की। कहा कि वह उत्तराखण्ड के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हैं साथ वह धरातल पर लोगों की स्थिति भी जानना चाहते हैं। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्या न बता पाये या मिल न पाये तो वह राजभवन आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य में आई आपदा का जायजा भी लिया है। कहा कि वह धरातल पर स्थिति का आकलन कर मुख्यमंत्री को राज्य हित में आवश्यक सुझाव देगें। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आपदा की हजारों फोटो देखने से बेहतर है कि धरातल पर वास्तविक स्थिति जानना। बताया कि वह अधिक से अधिक जनमानस से जुडना पसंद करते हैं। वह उत्तराखण्ड के आम जनमानस से मिलकर उनकी समस्याओं, चुनौतियों, आकाक्षाओं व अपेक्षाओं को जानना चाहते है।