जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के तहत बुधवार को रस्सा-कस्सी व फुटबाल प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। रांसी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-14 में पौड़ी विधानसभा प्रथम, देवप्रयाग द्वितीय व नरेंद्रनगर तृतीय स्थान पर रहा। वहीं इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग के फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच केदारनाथ व श्रीनगर के बीच खेला गया, जिसमें केदारनाथ ने श्रीनगर को 3-0 से पराजित किया। दूसरा मैच पौड़ी व देवप्रयाग के बीच खेला गया। पौड़ी ने देवप्रयाग को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। तीसरे में कोटद्वार ने नरेंद्रनगर को 2-0 से हराया। जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शेष मुकाबले गुरूवार को खेले जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, भगवान गुसांई, महेश, मो. आरिफ, दिनेश सिंह नेगी, आदेश बहुगुणा, मनोज बजरियाल, प्रियंका आदि मौजूद रहे।