जल्द होगा पौड़ी बस अड्डे का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लंबे समय से निर्माणाधीन पौड़ी के बस अड्डे का जल्द लोकार्पण होने की उम्मीद जगी है। काम तय समय पर हुआ तो लगभग डेढ़ माह में इसका लोकार्पण भी हो जाएगा। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम के अनुसार बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कहा कि पूरा बन जाने के बाद ऊपरी मंजिल में 80 वाहन तक पार्क किए जा सकेंगे। पांच सितंबर को बस अड्डे का लोकार्पण करने की तैयारी है।
गुरुवार को पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने पत्रकार वार्ता कर बस अड्डे के निर्माण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस अड्डे के दूसरी मंजिल में गार्डर पुल का काम शुरू कर दिया गया है। गार्डर पुल के तैयार होते ही इसमें 80 वाहनों तक की पार्किंग व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। जिससे शहर क्षेत्र की पार्किंग समस्या से भी काफी हद तक निजात मिल सकेगी। बेनाम बताया कि निर्माणाधीन बस अड्डा कार्य लगभग अंतिम चरण में है। जिसे युद्धस्तर पर पूरा कर आगामी पांच सितंबर को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। कहा कि बस अड्डे के बनते ही शहर में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली व बस अड्डे पर जयानंद भारती की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही स्लॉटर हाउस और रामलीला मैदान में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।