भारी बारिश से पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त
मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बीते सोमवार को हुई बारिश से पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग लोनिवि कार्यालय के समीप पुश्ता ढहने से क्षतिग्रस्त हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पुलिस ने मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि बारिश से सड़क का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण मार्ग दुरस्त होने तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान देहरादून, ऋषिकेश से आने जाने वाले भारी वाहन कंडोलिया से होकर अपने गंतव्यों को जाएंगे। दूसरी ओर श्रीनगर रोड पर कृषि विभाग के निमार्णाधीन भवन के आगे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे मलबा एक आवासीय मकान की छत पर गिरने से मकान खतरे की जद में आ गया है। स्थानीय निवासी विक्रम सिंह राणा ने बताया कि निमार्णाधीन कृषि विभाग के भवन के आगे की सुरक्षा दीवार के टूटने से मोहल्ले के करीब चालीस परिवारों के लिए पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ही राहत दिलाए जाने की मांग की है।