पौड़ी जिले में 55 एक्टिव केस, 78 आइसोलेशन में भर्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 13038 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 11066 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 1713 लम्बित है। जबकि अब तक 259 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। 259 एक्टिव केस में से 195 ठीक होकर अपने घर चले गये है। जबकि अब तक जिले में कोरोना वायरस से 4 लोगों की की मृत्यु हुई है। वर्तमान में पौड़ी जिले में कोरोना वायरस के 55 एक्टिव केस है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 78 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 12 बेस हॉस्पिटल श्रीनगर, 66 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 50 लोग हैं, जिनमें 8 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 10 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 32 सीसीसी कोड़िया कैम्प में है। जनपद में 20 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 2 जीएमवीएन पौड़ी, 10 जूनियर हाईस्कूल ग्रास्टनगंज, 5 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। आइसोलेशन से भर्ती 388 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 की रिपोर्ट निगेटिव, 57 की पॉजिटिव रिपोर्ट अब तक आई है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 12362 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 10455 की रिपोर्ट निगेटिव, 1713 की लंबित है। जबकि अब तक 194 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिसमें 2 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के भी है। जनपद में 2160 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।