दुग्ध उत्पादन में पौड़ी जिला अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पहाड़ों में रोजगार और आर्थिकी का मुख्य आधार माने जाने वाला दुग्ध व्यवसाय को अब जिले में पंख लगते दिखाई दे रहे हैं। विभागीय आंकड़ों की मानें तो दुग्ध व्यवसाय में पौड़ी जिला काफी समृद्ध हो रहा है। यही नहीं पौड़ी जिला अपने पांच पड़ोसी जिलों में भी अव्वल है।
पहाड़ी जिलों में दुग्ध व्यवसाय पुराने समय से ही समृद्ध माना जाता है। साथ ही आर्थिकी के मुख्य आधार में दुग्ध व्यवसाय की अहम भूमिका रही है। मौजूदा समय में पौड़ी जिले के भीतर 98 दुग्ध समितियां कार्यरत हैं। जिनसे करीब 2772 सौ लीटर दूध प्रतिदिन एकत्रित किया जाता है। विभागीय आंकड़ों की मानें तो ये आंकड़ा पिछले दो सालों की तुलना में बढ़ रहा है। 2019-20 में 2375 लीटर दूध प्रतिदिन प्राप्त हुआ तो 2021 में बढ़कर 2475 लीटर प्रतिदिन एकत्रित किया गया। दुग्ध उत्पादन के मामले में पौड़ी जिले ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। पौड़ी जिला टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी रूद्रप्रयाग, बागेश्वर से आगे है।