पौड़ी गढ़वाल: कार खाई में गिरी, दो पर्यटकों की मौत, एक गंभीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन-जयहरीखाल-गुमखाल मोटर मार्ग पर लैंसडौन-जयहरीखाल के बीच एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घटना रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है।
गुमखाल चौकी प्रभारी मनोज कठैत ने बताया कि दिल्ली से लैंसडौन तीन पर्यटक घूमने आये थे। रात साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि लैंसडौन-जयहरीखाल के बीच लैंसडौन से करीब 1 किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम व आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर वाहन संख्या डीएल 10 सीएम 8481 एमजी हैक्टर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में मुख्य मार्ग से लगभग 700 मीटर नीचे गरी थी। मौके पर दो व्यक्ति मृत अवस्था में व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से उपचार के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। गुमखाल चौकी प्रभारी मनोज कठैत ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त 32 वर्षीय तरूण शर्मा पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम भरथल थाना सेक्टर 22 द्वारिका दिल्ली, 33 वर्षीय विकास राणा पुत्र रमेश राणा निवासी ग्राम बिजवासन थाना कापासेडा दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि 32 वर्षीय अनुज वत्स पुत्र महावीर वत्स निवासी नजफगढ़ दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभी रूप से घायल अनुज वत्स को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों को सूचित किया गया है। मृतकों के शव के पंचायनामा व पीएम की कार्यवाही कैंट हॉस्पीटल लैंसडौन में की जा रही है।