पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 23 एक्टिव केस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 9128 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 7894 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 1038 की लंबित है। एक्टिव 196 केस में से 169 ठीक होकर अपने घर चले गये है। जनपद में अभी तक चार लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। जबकि 23 अभी एक्टिव है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 22 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 4 बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर तथा 18 बेस अस्पताल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटरों में 40 लोग हैं, जिनमें 6 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 7 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 27 कोविड केयर सेंटर कोड़िया कैम्प में है। जनपद में 50 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 7 होटल कार्बेट पैराडाइज, 1 पैरामाउंट होटल, 9 जीएमवीएन पौड़ी, 17 जूनियर हाईस्कूल ग्रास्टनगंज, 8 बारातघर कन्यूनिटी हॉल, 4 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 4 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। आइसोलेशन से भर्ती 382 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 की निगेटिव, 13 की लंबित तथा 51 की की अब तक पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 8746 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 7576 लोगों की रि