पौड़ी गढ़वाल में माँ-बेटा और बेटी में मिला कोरोना वायरस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में माँ-बेटा-बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुधवार को तीनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में
वर्तमान समय में 7 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। जबकि जनपद में 50 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है तथा 2000 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य
विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार महिला के पति का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। जहां
महिला अपने दो बच्चों के साथ रही थी। विगत 18 जुलाई को महिला अपने बेटे व बेटी के साथ श्रीनगर पहुंची। वह घर जाने के बजाय बेस अस्पताल श्रीकोट
श्रीनगर में जांच कराने के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने 19 जुलाई को तीनों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिये। बुधवार को तीनों की रिपोर्ट कोरोना
पॉजिटिव आई है। जनपद में वर्तमान समय में 7 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। 5 बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर तथा 2 बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है। जबकि
जनपद में 50 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 3 होटल कार्बेट पैराडाइज, 8 पैरामाउंट होटल, 1 भारत भूमि कोटद्वार, 26 पीजी कॉलेज कोटद्वार, 6
जीएमवीएन खिर्सू, 5 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 1 होटल प्लाजा ग्रास्टनगंज कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। जनपद से अब तक आइसोलेशन से भर्ती 382 कोरोना संदिग्ध
लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 की रिपोर्ट निगेटिव, 13 के लंबित है। जबकि 51 की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं क्वारंटाइन
आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 8302 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 6138 की रिपोर्ट निगेटिव, 2026 की लंबित है।
जबकि 138 की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है। जिसमें 2 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के भी शामिल है। जनपद में 2000 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में
स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन पर निवासरत लोगों कोे उचित समयावधि तक
क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खांसी, जुखाम, बुखार, कफ, सांस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर
करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने को कहा है।
जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियोंं को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है।