पौड़ी गढ़वाल में चालक की सूझबूझ ने बचाई 25 यात्रियों की जान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सैंधार से कोटद्वार यात्रियों को लेकर लौट रही जीएमओयूलि की एक बस के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल-दुगड्डा के बीच में ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बस पहाड़ी से तो टकरा दी जिससे बस हाईवे पर पलट गई। बस में 25 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन को चोटें आई हैं। तीनों घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा में उपचार कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे दुगड्डा पुलिस को सूचना मिली कि फतेहपुर के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर तत्काल दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा में भर्ती कराया। जबकि अन्य को बसों के माध्यम से गतंव्य की ओर भेज दिया है। दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सैंधार से कोटद्वार आ रही थी। बस में चालक-परिचालक सहित 25 लोग सवार थे। गुमखाल से कोटद्वार आते समय फतेहपुर से करीब तीन किलोमीटर पहले बस का ब्रेक फेल हो गए। चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया और बस हाईवे पर पलट गई। अगर चालक बस पहाड़ी से न टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में एक महिला, परिचालक सहित तीन लोग घायल हो गये। तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। उन्होंने बताया कि बस में सवार अन्य लोगों को अन्य बसों के माध्यम से गंतव्य की ओर भेज दिया है। बस को क्रेन से सड़क से हटा दिया गया है। चालक मनमोहन सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी जुवा दुगड्डा ने बताया कि वह बस को लेकर सैंधार से कोटद्वार आ रहे थे। इसी दौरान फतेहपुर बैंड से ऊपर बस का ब्रेक फेल हो गया, जिस कारण बस को पहाड़ी पर चढ़ा दिया और बस पलट गई।