पौड़ी गढ़वाल में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही तादात
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 142 नये संक्रमितों की तादात बढ़ी है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 हो गई है। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 888 तक पहुंच गई है।
मेडिकल कॉलेज के पीआरओं अरूण बड़ोनी ने बताया कि 74 वर्षीय बजुर्ग और 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 74 वर्षीय श्रीनगर निवासी शांता देवी को बुखार, सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 14 अप्रैल को बेस चिकित्सालय में भर्ती किया था। बुजुर्ग महिला रैपिड़ जांच में पॉजीटिव मिली थी। कोविड़-19 संक्रमण होने से 18 अप्रैल को महिला ने बेस चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में अपनी आखरी सांस ली। बड़ोनी ने बताया कि तल्यामंडल निवासी टिहरी 45 वर्षीय गोदाम्बरी देवी बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते बेस चिकित्सालय के संदिग्ध वार्ड में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी रैपीड़ जांच में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बड़ोनी ने बताया कि रविवार को महिला ने बेस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण होने के चलते अंतिम सांस ली। बताया कि महिला के मृत्यू के बाद आरटीपीसीआर जांच में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मेडिकल कॉलेज के पीआरओं अरूण बड़ोनी ने बताया कि बेस चिकित्सालय में 41 मरीज कोरोना पॉजीटिव का इलाज चल रहा है। जबकि दो संदिग्ध और एक कोरोना संक्रमित का इलाज आईसीयू में चल रहा है। वहीं एक संदिग्ध आईसीयू में भर्ती है। 13 संदिग्ध मरीज ऑक्सीजन सर्पोट में हंै और दो मरीज कोरोना से मुक्त होकर घर लौट गये है।