पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 4 हजार 8 सौ 47
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में बुधवार को चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से जिले में मरीजों की संख्या 4 हजार 847 पहुंच गई है। जिले में 167 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 76 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै। जबकि जनपद में 92 एक्टिव पॉजिटिव रोगी होम आइसोलेशन में हैं।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 1 लाख 24 हजार 175 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 1 लाख 18 हजार 389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 939 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। जिसमें से 4 हजार 847 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 4 हजार 630 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 50 की मृत्यु हुई है। जिले में 167 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 76 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमें 10 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट तथा 66 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 3 लोग हैं, जिनमें 1 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 2 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है। वहीं वर्तमान में 672 पीपीई किट, 6 हजार 92 एन-95 मास्क, 11 हजार 300 थ्री लेयर मास्क, 436 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस तथा 8 हजार 600 वीटीएम है। जबकि 51 आईसीयू बेड है, जिनमें 30 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 6 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 4 जिला अस्पताल पौड़ी, 11 हंस फांउडेशन में है। 368 आइसोलेशन की सुविधा में से 100 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार कोविड हॉस्पिटल में, 200 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट कोविड हॉस्पिटल तथा 68 हंस फांउडेशन में है। जनपद में 92 एक्टिव पॉजिटिव रोगी होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 18, खिर्सू 17, दुगड्डा 23, द्वारीखाल ब्लॉक में तीन, थलीसैंण 5, कोट, पाबौ, पोखड़ा ब्लॉक में एक-एक, एकेश्वर, बीरोंखाल ब्लॉक में छ:-छ:, नैनीडांडा ब्लॉक में चार, जयहरीखाल ब्लॉक में दो सहित पांच अन्य जिलों के शामिल है।