पौड़ी गढ़वाल में लापता पुजारी का शव मिला, बाघ द्वारा हत्या की आशंका
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकासखण्ड के अन्तर्गत एक मंदिर के दो दिन से लापता पुजारी का आज शुक्रवार को शव बरामद कर लिया गया है। पुजारी की मौत के बारे में प्रशासन ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि जंगली जानवर द्वारा उनकी हत्या की गई होगी। राजस्व पुलिस व वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा कर आज शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
नायाब तहसीलदार पौडी द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि जनपद के कल्जीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत पट्टी पश्चिमी मनियारस्यूं की ग्राम पंचायत थापला के ग्राम कांसदेऊ स्थित शिव मंदिर में रमेश गिरी उर्फ रामप्रसाद पुत्र मोहनलाल उर्फ आनंद गिरी महाराज निवासी ग्राम थनूल पुजारी का कार्य करते थे। गत 17 सितंबर से मंदिर के दरवाजे बंद होने व पूजा न होने पर ग्रामीणों ने सोचा की पुजारी कहीं गए हुए हैं लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद जब पुजारी की ढूंढ खोज की गई तो आज शुक्रवार को अपराह्न ढाई बजे के लगभग पुजारी रमेशगिरी का शव मंदिर से 500 मी0 की दूरी पर पानी गदेरा नामक तोप में मिला। नायब तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि ग्रामीणों का अंदेशा है कि पुजारी को जंगली जानवर द्वारा मारा गया होगा। इस मामले में वन विभाग को सूचित किय गया जिससे उसके अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राजस्व पुलिस के साथ पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुजारी की मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा।