पौड़ी गढ़वाल में मिले 19 नये कोरोना मरीज, 502 पहुंची संख्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से जहां लोग दहशत में वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। रविवार को जिले में 19 नये कोरोना मरीज आये है। जिससे अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 502 हो गई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों गोला मार्केट सब्जी मंडी श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों के विगत 26 अगस्त को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये। रविवार को उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आये सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं बेस अस्पताल कॉलोनी श्रीनगर निवासी चार लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह चारों कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे। श्रीकोट, डांग, कोटेश्वर कॉलोनी श्रीनगर, बसवाड़ा श्रीनगर के एक-एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती एक मरीज और पौड़ी निवासी एक महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक निवासी दो लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। रविवार को खिर्सू ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव आये 19 लोगों में से आठ को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। जबकि एक मरीज पहले से ही बेस अस्पताल में भर्ती है। अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया जा रहा है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 502 हो गई है। जबकि 369 मरीज अब तक ठीक हो चुके है तथा पांच लोगों की मौत कोरोना वायरस से अब तक हुई है। वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल में 138 एक्टिव केस है।