पौड़ी गढ़वाल में राहत, केवल दो मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जहां गत बुधवार को जिले में कोरोना के 34 नये मामले आये थे, वहीं मंगलवार को 28 नये मरीज आये थे।
गुरूवार का दिन पौड़ी जिले के लिए राहत भरा रहा। जिले में मात्र दो की लोगों में कोरोना वायरस पाया गया। इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पिछले डेढ़ माह से जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को बागवान कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल निवासी 26 वर्षीय युवती और बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 47 वर्षीय पुरूष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।