पौड़ी गढ़वाल में ठंड से बचाने को जले अलाव, बांटे कम्बल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई है। रविवार को ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिये। जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद में शीतलहरी के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
डीएम ने शीतलहरी के दौरान निराश्रित एवं असहाय, गृहविहीन व्यक्तियों को ठंड के प्रकोप से बचाने हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने व नि:शुल्क कम्बल वितरण किये जाने के निर्देश के साथ प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर कार्य प्रगति की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन कार्यालय के मेल पर भेजने को कहा है। जिलाधिकारी ने जनपद पौड़ी के समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान जैसे धर्मशाला, रैन बसेरा, मुसाफिर खाना, पड़ाव, सराय, चैराह, रेल एवं बस स्टेशनों आदि जगहों में अलाव जलाने की व्यवस्था करें। उन्होंने जनपद के अंतर्गत निराश्रित एवं असहाय, गृहविहीन व्यक्तियों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिये नि:शुल्क कंबल वितरण करने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही अलाव जलाने की व्यवस्था, नि:शुल्क कंबल वितरण एवं रात्रि में रैनबसेरा आदि जगहों पर रह रहे व्यक्तियों की सूचना निर्धारित प्रारूप प्रतिदिन 11 बजे तक ईमेल पर भेजने के निर्देश दिये। (फोटो संलग्न है)