पौड़ी गढ़वाल में कोरोना से एक और महिला की मौत, 11 पहुंची संख्या, कोटद्वार में आठ सहित जिले में मिले 18 नसे कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में एक महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। महिला में पिछले दिनों कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जिले में अब तक 11 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। जनपद में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 18 नये मरीज सामने आये है। जिसमें पौड़ी में सात, हंस फाउंडेशन अस्पताल बाघांट में तीन, कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र की दो वृद्धाओं सहित आठ लोग शामिल है। पौड़ी जिले में अब तक 1081 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है।
कोटद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है। हर दिन क्षेत्र में आठ से बारह नए केस सामने आ रहे है। बीते एक सप्ताह में करीब 131 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख क्षेत्र में हडकंप का माहौल है। क्षेत्र में जिस तरह हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे है। उससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पदमपुर सुखरौ निवासी 50 वर्षीय महिला, प्रतापनगर कोटद्वार निवासी 24 वर्षीय युवती, पदमपुर सुखरौ निवासी 22 वर्षीय युवक, रतनपुर कुम्भीचौड़ निवासी 20 वर्षीय युवक, लकड़ीपड़ाव निवासी 30 वर्षीय युवक, हल्दूखाता निवासी 90 वर्षीय वृद्धा, 85 वर्षीय वृद्धा, मवाकोट निवासी 33 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। द्वारीखाल ब्लॉक के हंस फाउंडेशन अस्पताल बाघांट में 37 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला में भी कोरोना वायरस पाया गया है। जबकि जेल गदेरा पौड़ी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, 50 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बालक, नियर मस्जिद पौड़ी निवासी 39 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।