पौड़ी को मिला प्रभारी मंत्री, विकास की उम्मीद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: वित्तीय वर्ष शुरू हुए तीन महीने बीत गये हैं। लेकिन अभी तक जिला योजना की बैठक नहीं हुई। जिसके कारण जिले में कई विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं। यही नहीं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में तैनात करीब 3 सौ से अधिक को तीन महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। लेकिन अब जिले को प्रभारी मंत्री मिलने के बाद जिला योजना की बैठक होने की उम्मीद है। इससे पौड़ी के विकास को भी गति मिलेगी।
प्रदेश के परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास को पौड़ी जिले का प्रभारी मंत्री नामित किया गया है। शीघ्र ही जिले की जिला योजना की बैठक होने की उम्मीद जगी है। वहीं डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास को प्रभारी मंत्री बनाया गया है। अब जल्द ही जिला योजना की बैठक आयोजित की जाएगी। कहा कि प्रभारी मंत्री नहीं होने के चलते पिछले तीन महीने से जिले की विकास कार्यों की गति ठप पड़ी हुई है। डीएम ने कहा कि काबीना मंत्री के स्वस्थ होते ही जिला योजना की बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं विभिन्न विभागों में पीआरडी के माध्यम से तैनात आउटसोर्स कार्मिकों को पिछले तीन महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिला योजना की बैठक के बाद सभी के मानदेय और विकास कार्यों को तेजी मिल पाएगी।
फोटो: 08
कैप्शन: पौड़ी के प्रभारी मंत्री चंदनराम दास