पौड़ी जिले में 10 दिन में सभी लोगों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
कोरोना पॉजीटिव लोगों के सम्पर्क में आये लोगों की प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद में कोरोना पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आये अन्य लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर प्रतिदिन रिपोर्ट व्हट्सऐप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने अब प्रवासियों के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी लोगोें का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने स्वास्थ्य व अन्य संबंधित नोडल अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 10 दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा है। यह परीक्षण दस दिन में एक बार किया जाना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को कोविड पॉजिटिव एवं उनके सम्पर्क में आये परिवारों के अन्य सदस्यों की भी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर, व्हट्सएप्प के माध्यम से प्रतिदिन सूचना देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले प्रवासियों जिन्हें होम क्वारंटीन, फैसैलिटी व विलेज क्वारंटीन रखा जा रहा है उनके स्वास्थ्य संबंधी निगरानी की व्यवस्था संबंधित नोडल अधिकारियों को निरंतर बनाये रखने को कहा ताकि कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक किसी भी व्यक्ति में खांसी, जुखाम, बुखार आदि के लक्षण पाये जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी चिकित्साधिकारियों तथा जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा ऐसे लक्ष्णों वाले लोगों पर विशेष नजर भी रखी जाएगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को शासन स्तर से जारी प्रारूप के अनुसार सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। जनपद स्तर पर रिपोर्टिंग हेतु नामित मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को प्रतिदिन की रिपोर्ट सांय 6 बजे तक उन्हें एवं अपर जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।