पौड़ी जिले में 74 सोलर पॉवर प्लांट व 2 पिरूल से विद्युत उत्पादन हेतु योजना स्वीकृत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सीडीओ ने कहा कि प्रदेश हित के लिए सोलर पॉवर प्लांट, पिरूल तथा अन्य प्रकार से विद्युत उत्पादन योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं हैं, जिसमें उपलब्ध संसाधनों को उपयोग में लाते हुए लोगों को अधिक-अधिक से स्वरोजगार मिल सके। परियोजना अधिकारी उरेडा शिव सिंह मेहरा ने बताया कि जनपद में सोलर पॉवर प्लांट के 74 योजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 35 सोलर पॉवर प्लांटों पर कार्य प्रगति पर है तथा पिरूल से विद्युत उत्पादन हेतु स्वीकृत 2 योजनाओं में से 1 परियोजना पर कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में ब्रिकेटिंग हेतु 1 परियोजना भी आवंटित है।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्गांई ने शनिवार को विकास भवन सभागार पौड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा उरेडा विभाग के माध्यम से संचालित सौर ऊर्जा नीति के अन्र्तगत पर्वतीय क्षेत्रों में सोलर पॉवर प्लांट, पिरूल तथा अन्य प्रकार से विद्युत उत्पादन योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थापित की जा रही परियोजनाओं के विकासकर्ताओं से निर्माण में आ रही कठिनाईयों की जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण करेें। उन्होंने विकासकर्ताओं के प्लांट स्थापित करने में आ रही भूमि संबंधी समस्या को संबंधित अधिकारी से समन्वय करवाते हुए निस्तारित कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल एमआर.आर्य सहित संबंधित अधिकारी एवं विकासकर्ता हिम्मत सिंह रावत, कविन्द्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।