कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी जिले में टोंकेगें कोरोना को रोकगें जन अभियान शुरू

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा हेतु जनमानस के व्यवहार परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल द्वारा टोंकेगें कोरोना को रोकगें जन अभियान शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार को टोंकेगें कोरोना को रोकगें जन अभियान की शुरूआत सरस्वती त्रिलोक पुस्तकालय देवी मंदिर सुखरौ कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुस्कर सिह नेगी, पुस्तकालयाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिलमाना ने किया। उन्होंने पुस्तकालय में समाचार पत्रों व पत्र पत्रिकाओं का अध्ययन करने आये पाठकों को बताया कि अपने व्यवहार में परिवर्तन और आदतों में सुधार करके हम कोरोना संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने पुस्तकालय में आने वाले सुधी पाठकों से मास्क पहनकर आने, हाथ न मिलाकर नमस्ते करके अभिवादन करने, छ: फीट की सामाजिक दूरी बनाये रखने, इधर-उधर न थूकने, समाचार पत्रों व पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ने से पहले व बाद में हाथों को सेनेटाइज करने और साबुन से हाथों को अच्छी तरह धोने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार व आचार-विचार बदलकर हमें कोरोना के साथ ही जीवन जीने की आदत डालनी पड़ेगी। इस अवसर पर निशा बलूनी, श्वेता डोबरियाल, मनीष कुमार सहित अन्य पाठक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!