पौड़ी में हुई चोरियों का आरोपित पुलिस गिरफ्त में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शहर क्षेत्र के सरकारी आवासों में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक से चोरी का अधिकांश माल भी बरामद किया गया है। आरोपित युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस का कहना है कि शहर क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है।
शहर क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह में असामाजिक तत्वों ने रामलीला मैदान के समीप सरकारी अमला आवास पर हेमलता चौहान के आवासीय भवन से नगदी व जेवरों पर हाथ साफ कर लिया था। इसी वर्ष जनवरी माह में चोरों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत के सरकारी आवास व कामंद बिचली राई निवासी विकास नौटियाल के आवासीय भवन से नगदी पर हाथ साफ कर लिया था। इन सभी मामलों में कोतवाली पौड़ी में अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी। सोमवार को सीओ सदर पीएल टम्टा ने बताया कि उक्त चोरियों के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित युवक उम्मेद सिंह भंडारी निवासी कंडारा रुद्रप्रयाग को गडोली बायपास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से जेवर व नगदी सहित एक स्कूटी भी बरामद की गई है। जिनकी कुल कीमत एक लाख से अधिक है। सीओ टम्टा ने बताया कि आरोपित युवक नशे का आदी है और खंडहरों में ही रहता है। सरिया व पाइप की सहायता से ताला तोड़़ता है। आरोपित युवक के खिलाफ पूर्व से ही कई मामले रुद्रप्रयाग व पौड़ी कोतवाली में दर्ज हैं।