पौड़ी के नैनीडांडा में गुलदार ने व्यक्ति को मारा डाला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के सूदरवर्ती नैनीडांडा ब्लॉक के केलधार मल्ला गांव निवासी एक व्यक्ति को गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। केलधार मल्ला गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार की सक्रियता इन दिनों क्षेत्र में बढ़ी है। एक व्यक्ति की मौत के बाद गुलदार अन्य लोगों के लिए भी खतरा साबित हो सकता है। वन विभाग की दीवा रेंज के अधिकारी व धुमाकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।
ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह ने बताया कि केलधार मल्ला निवासी 52 वर्र्षीय धीरज सिंह पुत्र नन्दन सिंह बुधवार सुबह आठ बजे घर से नाश्ता कर अपने घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में अदरक की गुड़ाई करने चले गए। दोपहर 2 बजे तक जब धीरज वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन में खेत तक पहुंच गये, लेकिन धीरज सिंह वहां नहीं थे। वहां खून की छीटें पड़े हुए थे। खेत से 150 मीटर दूर गुलदार धीरज के शव को झाड़ियों की ओर घसीटता हुआ नजर आया। । परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार शव को मौके पर छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी वन विभाग की दीवा रेंज के अधिकारियों व धुमाकोट पुलिस को दी गई। सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दीवा रेंज के रेंजर शंकरानन्द भट्ट ने बताया कि वन विभाग की टीम को गांव में भेज दिया है। गुलदार को पकड़ने के लिए जल्द ही गांव में पिंजरा लगा दिया जायेगा। लैंसडौन थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि धीरज सिंह के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक पट्टी बूंगी तृतीय रतिभान ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान गुलदार ने धीरज सिंह पर हमला किया। गुलदार ने उनके गले पर गहरा घाव कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामला रेगुलर पुलिस क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। पुलिस द्वारा माके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *