जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के तहत पहाड़ कटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुमखाल व सतपुली के बीच चल रहे चौड़ीकरण कार्य के कारण दो से पांच फरवरी तक रात को यातायात बंद रहेगा। सतपुली मल्ली के पास किमी 188.5 पर भू-धंसाव के कारण पहाड़ी पर बोल्डर लटके होने और उनसे दुर्घटना की आशंका के कारण यह निर्णय लिया गया है। एनएच खंड और उसकी कार्यदायी एजेंसी इन चार दिनों में रात को 9 से सुबह 6 बजे तक लटके बोल्डरों को हटाएगा।
एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो से पांच फरवरी तक रात्रि के समय यातायत हाईवे के बजाय वैकल्पिक मार्ग सतपुली-कांडाखाल-सिसल्डी-डेरियाखाल पर डायवर्ट रहेगा। दस दिन पूर्व सतपुली मल्ली के पास इसी स्थान पर भारी भरकम बोल्डरों के गिरने से हाईवे पर तीन दिन तक आवाजाही ठप हो गई थी। वैकल्पिक मार्ग से सतपुली से कोटद्वार की कुल दूरी 54 किमी. के बजाय 97 किमी. पडे़गी। दिन के समय हाईवे पर सामान्य ढंग से आवाजाही रहेगी। बता दें कि कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के तहत पहाड़ कटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। गुमखाल बाजार से भी सतपुली की ओर पहाड़ कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। सतपुली से गुमखाल की ओर गहड़ गांव तक का कटिंग कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बीते दो दिन से गुमखाल मुख्य बाजार से सतपुली की ओर पहाड़ काटने का काम चल रहा है। भारी मशीनों की मदद से चट्टानों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। लंबे समय से संकरी सड़क और तीखे मोड़ों के कारण यातायात संचालन में परेशानी हो रही थी। सड़क चौड़ीकरण से गुमखाल, सतपुली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रभावित परिवारों ने मुआवजा न देने का लगाया आरोप
कोटद्वार : प्रभावित परिवारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने अभी तक प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया है। जिससे प्रभावितों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सतपुली और गुमखाल के बीच स्थित बैरगांव एवं गहड़ गांव की प्रधान भगवती देवी और ग्रामीण बीरेंद्र डोबरियाल सहित अन्य ग्रामीणों ने विभाग पर अभी तक प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि सड़क कटिंग के कारण कई ग्रामीणों की भूमि और परिसंपत्तियां प्रभावित हुई हैं। कहा कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।