ईद को लेकर पौड़ी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : पौड़ी जिले में ईद को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने अधिकारियों को ईद उल फितर पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था कड़े करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को कहा है। कहा कि चारधाम यात्रा के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए ईद की नमाज सड़क पर न अदा हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
बकरीद पर्व को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने पीस कमेटी की बैठक कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सीओ और थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए एसएसपी ने अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में बकरीद को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के साथ ही साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने पर जोर दिया। कहा कि स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाए और विभिन्न सम्प्रदाय के सदस्यों, संभ्रान्त नागरिकों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए। एसएसपी ने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अफसर सतर्क रहें। चारधाम यात्रा की यातायात व्यवस्था को देखतु हुए मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबंधक बकरीद को शान्तिपूर्वक संपन्न कराए और नमाज रोड़ पर अदा न की जाए। एलआईयू निरीक्षक को सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए संवेदनशील मामलों को तत्काल संज्ञान में लाने के लिए कहा गया।