पौड़ी पुलिस ने बैरियरों पर बढ़ाई चौकसी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पौड़ी पुलिस ने बैरियरों पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस हर चेक पोस्ट पर अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने वाले संदिग्धों पर भी नजर रख रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सभी थानों की फोर्स को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
चुनाव के लिए जिले में आए अद्र्धसैनिक बलों के साथ पुलिस संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रख रही है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए है। विशेषकर जिले की सीमाओं पर सतर्क रहने को कहा गया है। इसके साथ ही चुनाव के लिए आया अद्र्धसैनिक बल और पुलिस संयुक्त चेकिंग कर रही है। एसएसपी के निर्देशों के बाद कोतवाली श्रीनगर के चुंगी, पौड़ी के खाण्डूसैंण और कोतवाली कोटद्वार में पड़ने वाले कौड़िया व सनेह चेक पोस्टों पर अद्र्धसैनिक बलों के साथ सोमवार को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां से गुजरने वाले सभी तरह के वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है।