अकेले रहने वाले बुजुर्गों की मदद करेगी पौड़ी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जनपद में बड़ी संख्या में बुजुर्ग अकेले रहते है। उनके बच्चे बाहर नौकरी करते हैं। कभी कोई दिक्कत होती है तो वे किससे मदद मांगें। जिले में खाकी बुजुर्गों की मददगार बनने जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर थानावार डाटा एकत्रित किया जा रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पैठाणी और देवप्रयाग पुलिस ने बुजुर्गों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। पुलिस टीमों ने बुजुर्गों को अपना मोबाइल नम्बर के साथ ही आपातकालीन नम्बर 112 भी दिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को तुरन्त बुला सकते है। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें अकेला समझ कर आपराधिक तत्व किसी तरह की कोई वारदात न करे। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी अकेलापन महसूस न हो। अपने बीच पुलिस कर्मियों को पाकर बुजुर्ग खुद को और भी ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगे।