राज्य स्थापना के 22 साल बाद भी समस्याओं से जूझ रहा पौड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सांसद गढ़वाल से शहर की विभिन्न समस्याएं के निस्तारण की मांग की। कहा कि राज्य स्थापना 22 साल बाद भी पौड़ी सबसे ज्यादा समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने जल्द ही शहर की समस्याएं हल करने की मांग सांसद से उठाई।
सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन देकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने कहा कि पौड़ी से रोडवेज का बस अडडा संचालित करते हुए दिल्ली से रूद्रप्रयाग, चमोली, ग्वालदम के लिए संचालित बसों को वाया कोटद्वार पौड़ी संचालित किया जाए। उन्होंने सांसद से सारे विभागीय अधिकारियों के कैंप कार्यालयों को समाप्त कर जल्द संबंधित अधिकारियों को पौड़ी स्थित कार्यालयों में तैनाती करने, जिला अस्पताल को पीपीपी मोड़ से हटाते हुए पूर्व की भांति संचालित करने, चारधाम यात्रा को कोटद्वार-पौड़ी से भी शुरू करने, पौड़ी से दिल्ली के लिए शाम के समय बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई।