जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक मुनि की रेती, ऋषिकेश में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में पौड़ी जनपद की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में ऊधम सिंह नगर और पौड़ी के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला, जिसमें ऊधम सिंह नगर ने पौड़ी को 30-25 के स्कोर से हराया। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में पौड़ी ने पिथौरागढ़ की टीम को हराकर अपनी जीत का क्रम जारी रखा। पौड़ी की टीम ने सेमीफाइनल में हरिद्वार की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। पौड़ी में विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले नैनीडांडा विकासखंड से चार छात्राएं श्रेया, आकृति, अलका कंडारी और सृष्टि टीम में शामिल थी। इन बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पौड़ी की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि से समस्त खेल प्रेमियों एवं जनपदवासियों में हर्ष और गर्व का माहौल है। टीम प्रभारी एवं प्रशिक्षक संजीव मोहन, धर्मेंद्र सिंह नेगी, बबिता रावत, रश्मि गुप्ता, ऋषिपाल रावत, अनुज देवरानी, ए. भारती ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।