पौड़ी जिले के 25 अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का किया मॉक ड्रिल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन कार्यक्रम संपादित किया गया। जिसके तहत 25 अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन किया गया।
मुख्य चिकित्साधिका डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन कार्यक्रम के लिए 25 अस्पतालों को चिन्हित किया गया था। जिसमें 25 टीमों के 625 लोगों ने अपनी सेवा दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को नियोजित तरीके से सफल बनाने हेतु सेक्टर मजिस्टे्रट के अलावा 9 जोनल मजिस्टे्रट बनाये गये साथ ही समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं उपजिलाधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में जनपद के 25 वैक्सीनेशन स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राइ रन का अभ्यास किया गया। 25 केन्द्रों में से 24 सरकारी स्वास्थ्य अस्पताल हैं जबकि एक अस्पताल हंस फाउडेंशन सतपुली को ड्राई रन ट्राईल में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि इनमें से 3 केन्द्र, जिला अस्पताल पौड़ी, बेस अस्पताल कोटद्वार एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में गतिविधि को वेब कास्टिंग द्वारा दिखाया गया। जनपद के 25 सेंटरों में ड्राइ रन टीकाकरण सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद व्यक्ति को 30 मिनट के लिये ऑर्बजरवेशन में रखा गया। मंगलवार को ड्राई रन ट्रायल जिला अस्पताल पौड़ी, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, बेस हॉस्पिटल श्रीनगर, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, हंस फाउंडेशन बांगघाट, पीएचसी परसुंडाखाल, सीएचसी खिर्सू, सीचएसी कोट, पीएचसी घंडियाल, पीएचसी पाठीसैंण, पीएचसी पोखड़ा, सीएचसी थलीसैंण, एपीएचसी चाकीसैंण, सीएचसी पाबौ, सीएचसी बीरोंखाल, सीएचसी नैनीडांडा, एपीएचसी धुमाकोट, सीएचसी रीखणीखाल, पीएचसी जयहरीखाल, पीएचसी दुगड्डा, ए.एच. सीमलचैड़, एसएडी लालपानी, सीएचसी चैलूसैंण, सीएचसी यमकश्वर, एसएडी लक्ष्मणझूला में किया गया जो कि सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।