पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमित 13 और नये मरीज मिले, 564 एक्टिस केस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद में पिछले तीन-चार दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। गत बुधवार को जहां जिले में 31 नये मरीज आये थे, वहीं गुरूवार को 15 नये मरीज आये है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2082 हो गई है। सितम्बर माह में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई थी, वहीं अक्टूबर पहले सफ्ताह में मरीजों की संख्या में काफी हद तक कमी आई है।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि बेस अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में दोनोें में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। उनके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयारी की जा रही है। कारोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार कोटद्वार निवासी 13 वर्षीय बालिका, कालाढ़ कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय पुरूष, लालपुर निवासी 31 वर्षीय महिला, धु्रवपुर निवासी 56 वर्षीय पुरूष, रतनपुर कुम्भीचौड़ निवासी 46 वर्षीय महिला, काशीरामपुर तल्ला निवासी 54 वर्षीय महिला, घईखाल यमकेश्वर निवासी 41 वर्षीय पुरूष, कोट ब्लॉक निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, जीसीएच श्रीनगर निवासी 49 वर्षीय महिला, सबदरखाल पौड़ी निवासी 16 वर्षीय बालक, रामलीला मैदान श्रीनगर निवासी 38 वर्षीय महिला, घसिया महादेव श्रीनगर निवासी 20 वर्षीय युवक, रामलीला मैदान श्रीनगर निवासी 12 वर्षीय बालक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 564 एक्टिस केस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु आम जन में कोरोना के प्रति जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन लाने हेतु जिला प्रशासन सक्रियता से कार्य में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग ने खांसी, जुखाम, बुखार, कफ, सांस लेने में तकलीफ आदि रोग के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चेकअप करवाने अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840 तथा वार रूम कोविड-19 दूरभाष नम्बर 01368-222213 पर सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 48570 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 42575 लोगों की रिपोर्अ नेगेटिव, 3913 की लम्बित है। अब तक 2082 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 2082 में से 1498 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि अब तक कोरोना वायरस से 20 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में 564 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 54 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 15 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 39 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 33 लोग हैं, जिनमें 7 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 20 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 6 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है।