पौड़ी जिले में कोरोना के मात्र तीन नये केस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या 4928 पहुंच गई है। गुरूवार को तीन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि गत बुधवार को सात लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में भर्ती 22 वर्षीय युवती, धु्रवपुर पदमपुर सुखरौ कोटद्वार निवासी 23 वर्षीय युवती, डांग श्रीनगर गढ़वाल निवासी 64 वर्षीय वृद्ध में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।