बिग ब्रेकिंग

पौड़ी जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: 24 घंटे में रिकॉर्ड 76 नये मामले, सर्वाधिक 28 कोटद्वार में

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कोटद्वार में एक साल के दो बच्चें भी कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले तीन महिने में बीते चौबीस घंटों के अंदर अब तक के सबसे अधिक 76 नये मामले सामने आये है। इनमें अधिकांश मामले श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार आदि शहरों के है। पूरे जिले के अंदर बीतें 24 घंटों में 76 में से सर्वाधिक 28 मामले कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पाये गये है। जिसमें दो एक साल के बच्चें भी शामिल है। जबकि श्रीकोट श्रीनगर स्थित एक कंपनी के 12 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिले में अब तक 5345 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिले में पांच दिन में करीब 184 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार शिवपुर कोटद्वार निवासी 59 वर्षीय पुरूष, 33 वर्षीय पुरूष, 25 वर्षीय युवक, नजीबाबाद रोड निवासी 26 वर्षीय युवक, सिंबलचौड़ निवासी 32 वर्षीय पुरूष, बालासौड़ निवासी 54 वर्षीय महिला, दुर्गापुरी निवासी 18 वर्षीय युवक, मवाकोट निवासी 62 वर्षीय वृद्धा, काशीरामपुर तल्ला निवासी 22 वर्षीय युवक, गोविंदनगर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, लोअर कालाबड़ निवासी 40 वर्षीय महिला, रतनपुर निवासी 1 वर्षीय मासूम बच्चा, 27 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय पुरूष, 58 वर्षीय पुरूष, पदमपुर निवासी 69 वषीर्य वृद्ध, उमरावनगर निवासी 11 वर्षीय बालक, 20 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय महिला, पदमपुर निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, नजीबाबाद रोड निवासी 67 वर्षीय वृद्ध, 1 वर्षीय मासूस बच्ची, 33 वर्षीय पुरूष, झंडीचौड़ निवासी 50 वर्षीय पुरूष, सिताबपुर निवासी 27 वर्षीय पुरूष, देवीमंदिर निवासी 22 वर्षीय युवक, कोतवाली कोटद्वार में तैनात 41 वर्षीय कर्मी, निंबूचौड़ दुर्गापुर निवासी 27 वर्षीय पुरूष, कोटला दुगड्डा ब्लॉक निवासी 29 वर्षीय महिला, रिखणीखाल ब्लॉक निवासी 48 वर्षीय महिला, दुगड्डा निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, नीलकंठ यमकेश्वर ब्लॉक निवासी 26 वर्षीय युवक, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 22 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय पुरूष, 33 वर्षीय पुरूष कोरोना संक्रमित पाये गये है। पिछले दिनों इन लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गये थे, जो पॉजिटिव पाये गये है।
वहीं अपर आजार पौड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक, पाबौ ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय महिला, लोअर चोपड़ा पौड़ी निवासी 39 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 46 वर्षीय महिला, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 27 वर्षीय महिला, पौड़ी गढ़वाल निवासी 68 वर्षीय वृद्धा, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 35 वर्षीय पुरूष, खिूर्स ब्लॉक निवासी 33 वर्षीय पुरूष, 38 वर्षीय पुरूष, टिहरी गढ़वाल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, एजेंसी मोहल्ला श्रीनगर निवासी 25 वर्षीय युवक, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 29 वर्षीय पुरूष, पौड़ी गढ़वाल निवासी 26 वर्षीय युवक, अपर बाजार श्रीनगर गढ़वाल निवासी 64 वर्षीय वृद्धा, आरवीएनएल प्रोजेक्ट साइड श्रीकोट में कार्यरत कार्मिक 45 वर्षीय पुरूष, 36 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय पुरूष, 28 वर्षीय पुरूष, 47 वर्षीय पुरूष, 37 वर्षीय पुरूष, 20 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय पुरूष, 38 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय पुरूष, 27 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट श्रीनगर निवासी 32 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 26 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय महिला, जोशीमठ चमोली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, रूद्रप्रयाग निवासी 58 वर्षीय पुरूष, देहरादून निवासी 30 वर्षीय पुरूष, नैथाना चौरास टिहरी गढ़वाल निवासी 47 वर्षीय पुरूष, दिल्ली निवासी 26 वर्षीय युवक, सेक्टर 37 नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी 36 वर्षीय पुरूष, नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय पुरूष, महिपालपुर दिल्ली निवासी 32 वर्षीय पुरूष, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश निवासी 35 वर्षीय पुरूष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे। जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिंहित किया जा रहा है। संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!