पौड़ी जिले में कोरोना से थोड़ा राहत, सामाने आये पांच नये केस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, लेकिन मंगलवार को अचानक कम हुई संख्या राहत देती नजर आ रही है। हालांकि बाजार में लगातार बढ़ती भीड़ चिंता बनाए हुए हैं।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में मंगलवार को राहत भरा रहा। मंगलवार को जिले में कोरोना के मात्र पांच नये केस है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गत रविवार को 75 और सोमवार को 27 नये केस सामने आये थे। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार मानपुर कोटद्वार निवासी 58 वर्षीय महिला, संगलाकोटी एकेश्वर निवासी 60 वर्षीय महिला, 67 वर्षीय पुरूष, राजीव नगर दिल्ली निवासी 35 वर्षीय पुरूष, चौरास टिहरी निवासी 92 वर्षीय वृद्धा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टूनेट रूप से 1 लाख 569 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 93 हजार 631 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 2 हजार 917 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में 4 हजार 21 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 3 हजार 610 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 40 की मृत्यु हुई है। जिले में 371 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 81 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमें 16 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट तथा 65 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 43 लोग हैं, जिनमें 24 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 12 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 5 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट तथा 2 डीसीसीसी सतुपली में है। जनपद में होम आइसोलेशन में 207 लोग हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 30, कोट 10, खिर्सू 96, कल्जीखाल, रिखणीखाल, थलीसैंण में 2-2, दुगड्डा 30, द्वारीखाल 7, यमकेश्वर 10, पाबौ 3, पोखड़ा 7, एकेश्वर 4, नैनीडांडा, बीरोंखाल, जयहरीखाल में एक-एक सहित एक गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का शामिल है।